Stats

 

जयबाण तोप जयपुर

 'जयबाण तोप'



* राजस्थान के जयपुर में जयगढ़ क़िले में स्थित है


* यह हाथों से ढाली जाने वाली व पहियों पर रखी जाने वाली एशिया की सबसे बड़ी तोप है


* लंबाई :- लंबाई 20 फीट, 2 इंच


* वजन :- 50 टन


* निर्माण :- लगभग 1720 ई. जयपुर महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय के शासनकाल में


* मारक क्षमता :- 35.2 किलोमीटर


* तोप की नली का व्यास क़रीब 11 इंच है


* इस तोप को एक बार चलाने के लिए क़रीब 100 कि.ग्रा. गन पाउडर की ज़रूरत पड़ती थी


* जयबाण तोप को पहली बार परीक्षण फायरिंग के लिए चलाया गया था तो जयपुर से क़रीब 35 कि.मी. दूर स्थित चाकसू नामक कस्बे में गोला गिरने से एक बड़ा गड्ढा बन गया था, जिसने वर्षा के दिनों में भरकर तालाब का रूप ले लिया, उसके बाद दोबारा इस तोप को कभी नहीं चलाया गया


पोस्ट लेखक :- तनवीर सिंह सारंगदेवोत (लक्ष्मणपुरा - मेवाड़)


#jaigarh #jaipur #jayban

Leave a Comment


Converted to Blogger Templates and Blogger Themes for Shoe Shopping | Discount Watch